MP Building & Construction Workeres Welfare Board

  • Building and Other Construction Workers (Regulation of Employment and Conditions of Service) Act, 1996
  • मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार (नियोजन एवं सेवा शर्तो का विनियमन) नियम 2002 के नियम 251 के साथ पठित भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार (नियोजन एवं सेवा शर्तो का विनियमन) अधिनियम 1996 के अंतर्गत भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार के कल्याण के लिये एक मंडल का गठन राज्य शासन की अधिसूचना दिनांक 9 अप्रैल 2003 द्वारा किया गया है। देश एवं प्रदेश के 90 प्रतिशत से अधिक श्रमिक असंगठित क्षेत्र मे कार्यरत है, और इन असंगठित श्रमिको मे बडा वर्ग निर्माण कर्मकारो (कामगारो) का है। एक अनुमान के मुताबिक वर्ष 2001 मे मध्यप्रदेश मे करीब साढे नौ लाख निर्माण कर्मकार कार्यरत थे।